Sunday, December 1, 2019

तलाश

जारी है, जारी है
फ़ुरसत के उन लम्हों की तलाश जारी है...

दौड़ते दौड़ते जो छूट गए हथेली से, उन पलों की तलाश जारी है...

ढूंढा जिन खुशियों को दुनिया भर की चीजों में, उन खुशियों की तलाश जारी है...

देखा देखी जिन्हें खो दिया, उन रिश्तों की तलाश जारी है...

भुला दिया जिन मुस्कुराहटों को, उन मुस्कानों की तलाश जारी है...

दिल में किसी के झांक सके ऐसे आइने की तलाश जारी है...

जिंदगी की कश्मकश में जिसे छोड़ आए, उस ख़ुद की तलाश जारी है...

जारी जारी है
तलाश जारी है....