राम का नाम ले, राम का नाम,
मनुजा ले ले राम का नाम
राम का नाम लेना है शुभ काम
मनुजा ले ले राम का नाम
राम से शुरू हो हर दिन
राम से खत्म हो हर शाम
राम का नाम ले नित्य
क्युंकी वही है अंतिम सत्य
राम का नाम लेकर कर हर काम
मनुजा ले ले राम का नाम
कठिन समय है आनेवाला
तू ना श्रद्धा खोनेवाला
राम ही तेरा है रखवाला
हर संकट से तारनेवाला
राम का नाम है राम का नाम
मनुजा ले ले राम का नाम
जानो सबमें बसे है राम
देखना केवल तेरा काम
राम को माने, उसमें है राम
ना मानें उसमें भी है राम
धरती के कण कण में बसे है राम
मनुजा ले ले राम का नाम
सत्य ये जब तू पहचानेगा
राम ही तो तू बन जायेगा
राम ही को सबमें पायेगा
समस्त द्वंद्व समाप्त हो जायेगा
अब तो ले ले राम का नाम
मनुजा ले ले राम का नाम
सीयावर रामचंद्र की जय 🙏🏼🙏🏼🙏🏼
---- माधुरी कुलकर्णी, 5.11.2020
खुप सुंदर कविता
ReplyDelete